Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खाद के लिए मारामारी, सुबह से लाइनों में लगे हैं किसान, नहीं मिल रही DAP

Bhiwani Farmers Fight

Bhiwani Farmers Fight : भिवानी अनाज मंडी स्थित इफको खरीद केंद्र दुकान नम्बर 134 पर किसानों ने रोष जताया। किसानों ने कहा:सुबह से लगे लाइन में नहीं मिली खाद किसानों ने कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में होने के बाद भी डीएपी खाद नहीं मिली रही हैं। उन्होंने ने कहा कि सुबह से लाइनों में है लेकिन डीएपी खाद के लिए टोकन नहीं दे रहे, किसानों ने कहा कि भिवानी की 134 नम्बर दुकान का गेट किया।

बन्द कर दिया और किसानों का कहना है कि केंद्र पर सिफारसी लोगों को खड़ दी जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी के द्वारा भी दुर्व्यवहार किया गया और पुलिस कर्मचारीयो के द्वारा अपने लोगों को बुलाकर खाद दी रही है। उन्होंने कहा कि सुबह 4:00 से लाइन में लगने के बावजूद भी खाद नहीं मिल रही।

किसानों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा जो दावे किए जा रहे थे वह सभी दावे झूठे हैं और लगातार कई दिन से चक्कर लगाने के बावजूद भी हर बार खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सुबह सिर्फ 110 किस लाइन में लगे थे। बावजूद उसके किसी को भी खाद नहीं दी गई और गेट बंद करके कहा गया की खाद खत्म हो गई है।

Exit mobile version