Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भिवानी वासियों को अगले साल मिल सकती है मेडिकल कॉलेज की सौगात

भिवानी: भिवानी वासियों को अगले साल मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है। बता दें सामान्य अस्पताल की ओपीडी और ओटी में होने वाली उमस से अब छुटकारा मिलने जा रहा है। दोनों जगहों को वातानुकूलित किया जाएगा, जिसके लिए यहां पर एसी लगाएं जाएंगे। इसके अलावा आपातकालीन विभाग का भी विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए योजना बनाने की जिम्मेदारी बीएंडआर को दी गई है। आपातकालीन विभाग की ओपीडी में फिलहाल 12 बेड की सुविधा है, जिसे 18 बेड करने की योजना बनाई है। इसके अलावा मेडिकल कालेज के निर्माण की तैयारियों को भी गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है।

जिले में 720 बेड का मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। इसमें 420 बेड का नया भवन तैयार किया जा रहा है, ताकि 300 बेड के सामान्य अस्पताल को उसमें शामिल किया जाए। मेडिकल कालेज में वार्ड भवन, ओपीडी, ओटी और आपातकालीन विभाग का विशेष तौर पर शामिल किया जाएगा। इन सभी विंग में जो खामियां है उन्हें दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य कर रहा है।

सिविल सर्जन डा. रघुवीर शांडिल्य ने मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर टीम ने सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया है। अस्पताल में ओपीटी, ओपी, आपातकालीन विभाग सहित अन्य जगहों पर जरूरत के अनुसार मरम्मत करवाई जाएगी। इसके लिए बीएंडआर की तरफ से बजट और कार्य के बारे में रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। रिपोर्ट फाइनल होने के बाद जीर्णोद्धार कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Exit mobile version