Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फरीदाबाद विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा ASI

फरीदाबाद : भ्रष्टाचार के विरुद्ध फरीदाबाद विजिलेंस टीम की एक बड़ी कार्रवाई पलवल सिटी थाने में हुई है। विजिलेंस की टीम ने पलवल सिटी थाने में तैनात एएसआई महेंद्र को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फरीदाबाद विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। आरोपित ASI सड़क दुर्घटना के एक मामले में आरोपित कार चालक को मुकदमे से निकलने के लिए रिश्वत मांग रहा था। वहीं, फरीदाबाद विजिलेंस की टीम आरोपित एएसआई को अपने साथ लेकर फरीदाबाद चली गई है।

जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद की टीम को फरीदाबाद के सेक्टर 91 के रहने वाले मोनू नाम के एक शख्स ने शिकायत दी की पलवल शहर थाना में तैनात एएसआई महेंद्र 7 अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में उसका और उसकी गाड़ी का नंबर निकालने की एवज में ₹20000 की मांग कर रहा है। इसके बाद फरीदाबाद विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित की गई। छापेमारी के लिए जिला बागवानी अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रज्जाक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया था।

जिसके बाद वीरवार को ASI महेंद्र को पीड़ित द्वारा रिश्वत देना तय हुआ। विजिलेंस ने पीड़ित को पाउडर लगाकर ₹20000 ASI को देने के लिए दे दिए । उसके बाद पीड़ित मोनू ने बृहस्पतिवार शाम ₹20000 की नगदी शहर थाना में सहायक उप निरीक्षक महेंद्र को दे दी। पीड़ित ने रिश्वत देने के बाद टीम को इशारा कर दिया, इशारा मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपित एएसआई को रुपयों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हाथ धुलवाने पर रुपयों में लगे रंग के कारण ASI के हाथ लाल हो गए। विजिलेंस टीम ASI को काबू कर अपने साथ फरीदाबाद विजिलेंस थाने ले गई। हालांकि आरोपित ने छूट कर भागने का प्रयास किया था। रेड सफल होने पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version