विज्ञापन

सोनीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठग्गी करने वाले 22 आरोपी गिरफ्तार, 5 मामलो में थे नामजद

थाना के पुलिस की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है दरअसल आपको बता दे सोनीपत थाना साइबर सोनीपत ने मार्च माह में पांच मुकदमों में खुलासा करते हुए 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सोनीपत: थाना के पुलिस की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है दरअसल आपको बता दे सोनीपत थाना साइबर सोनीपत ने मार्च माह में पांच मुकदमों में खुलासा करते हुए 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ठगे गई रकम से एक लाख 42 हजार से ज्यादा की रकम की बरामद हुए है।

इतना ही नहीं पुलिस ने सभी आरोपियों से 91 मोबाइल फोन, 74 सिम कार्ड, 371 ATM कार्ड, 233 चेक बुक, 45 पास बुक, आठ पेन कार्ड, 12 आधार कार्ड, पांच लेपटोप, एक प्रिंटर, 24 UPI स्कैनर, 3 POS मशीन व 9 WIFI राऊटर भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमाण्ड पर लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की गई। आपको बता दे,

CCC से प्राप्त डाटा के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पूरे भारत वर्ष में कुल 9,027 शिकायतें व तकरीबन 350 मुक़दमे दर्ज है। ये मुक़दमे ज्यादातार WHAT’SAPP पर लिंक भेजकर, online ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के नाम पर, स्टॉक इन्वेस्टमेंट की नई नई स्कीम बताकर या विडियो कॉल के मध्यम से अश्लील विडियो बनाकर आदि अलग अलग तरीके से फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी की जाती है।

Latest News