नूंह (सद्दाम हुसैन): मेवात जिले के पुन्हाना थाना अंतर्गत गुलालता गांव में तेज रफ्तार आईसर कैंटर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको ग्रामिणों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मुमताज अपनी पत्नी सबनम व बेटी नजरीन को इंदाना गांव से लेकर सालंबा अपने गांव जा रहा था ।
मुमताज जेसी ही अपनी पत्नी व बच्ची को लेकर गुलालता गांव पहुंचा तो सामने से आ रही है आइसर केंटर ने मुमताज की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार मुमताज व उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। लोगों ने मांग की है कि गांव में में रोड पर ब्रेकर लगाए जाएं ताकि आए दिन हो रहे हादसों सें लोगों को निजात मिल सके।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर हो रहे आय दिन हादसों के डर से लोग अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पाते जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लोगों ने पता है कि रोड पर ब्रेकर नहीं होने के चलते काफी लोग अपनी जान गवां चुके हैं अगर गांव में ब्रेकर होंगे तो वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगेगी और हादसों से लोगों को निजात मिलेगी।सूचना के मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस की लंबी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।