अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा कुरुक्षेत्र सेक्टर 17 से भगवान परशुराम कॉलेज कुरुक्षेत्र तक एक बाइक रैली निकल गई। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कुरुक्षेत्र सेक्टर 17 से भगवान परशुराम कॉलेज कुरुक्षेत्र तक बाइक रैली निकाली गई है। और आज भगवान परशुराम कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई घोषणा की गई। हर्षवर्धन ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयासरत है जिले से लेकर गवर्नर तक वह सभी को ज्ञापन भी सौंप चुकी है। और अभी भी प्रयास जारी है और सरकार से भी मांग कर रहे है कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव हो। क्योंकि जब एक छात्र चुनाव लड़ेगा तो वह भविष्य की राजनीति में निखर कर राजनीति कर सकता है