Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत में उद्घाटन के इंतजार में ब्लड बैंक,CMO Dr. Jayant Ahuja ने दी जानकारी

पानीपत का ब्लड बैंक अपने उद्घाटन के इंतजार में है। बता दे की बीते काफी दिनों से ब्लड बैंक के उद्घाटन को लेकर तैयारियां की जा रही थी। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक इसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन बावजूद इन सबके सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक का उद्घाटन नहीं हो पाया है। पहले 7 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा ब्लड बैंक का उद्घाटन किए जाने की चर्चाएं काफी जोरों पर थी लेकिन उसे दिन ब्लड बैंक का उद्घाटन नहीं हो पाया था।

हालांकि इस दिन मुख्यमंत्री ने जिले की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल रूप से उद्घाटन भी किया था। इसके बाद 13 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा ब्लड बैंक के उद्घाटन की चर्चाएं भी सुनी जा रही थी। इस बारे में सीएमओ डॉक्टर जयंत आहूजा ने बताया कि ब्लड बैंक के उद्घाटन को लेकर किसी प्रकार की अड़चन नहीं है फाइल तैयार करके हेड क्वार्टर भेजी जा चुकी है।

जैसे ही वहां से निर्देश मिलेगा तभी ब्लड बैंक का उद्घाटन कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि पहले लाइसेंस को लेकर अड़चन आ रही थी लेकिन अब अस्पताल को ब्लड बैंक का लाइसेंस मिल चुका है इसलिए फिलहाल कोई अडचन नहीं है। अस्पताल खुलने के बाद गर्भवती महिलाओं और दुर्घटना में घायल मरीजों के अलावा उन सभी मरीजों को इसका लाभ मिलेगा जिन्हें ब्लड की जरूरत होगी।

Exit mobile version