Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरसों के खेतों में दफन मिला लापता बच्चे का शव,चचेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम

फ़िलहाल पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 वर्षीय ऋषभ का शव खोज निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिवानी नागरिक अस्पताल लाया गया।

बताया जा रहा है कि, ऋषभ कल शाम 4 बजे सब्जी लेने के लिए घर से निकला था।उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने ऋषभ का पता किया लेकिन काफी देर बाद कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को इतला दी गई। पुलिस ने काफी छानबीन के बाद लापता ऋषभ का पता लगाया। लेकिन ऋषभ सरसों के खेत मे मृत अवस्था मे दफन मिला।

पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि कुनबे में लगते ऋषभ के चचेरे भाई ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 14 वर्षीय मासूम मृतक ऋषभ के सगे चाचा ने बताया कि किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं थी लेकिन आपस मे कहा सुनी हो जाती है। उसके बावजूद जब वह घर से निकल तो हरिओम ने उसका पीछा किया।

उन्होंने बताया कि ऋषभ ने घर वापस लौटते समय हरिओम को मना कर दिया था लेकिन हरिओम ने कहा कि वह घर जा रहा है।इस पर वह बाइक पर सवार हो गया लेकिन ऋषभ को खेतों में ले जाकर टोपे में लगी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और दफना दिया।उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी मदद की है उन्हें न्याय की उम्मीद भी जताई।

Exit mobile version