Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जींद में भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा, चाकू घोंप कर दिया हत्या को अंजाम, आरोपी फरार

हरियाणा के जींद में 2 भाइयों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद बड़े भाई ने तैश में आकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। पहले लात–घूंसे से मारपीट की फिर चाकू घोंप कर हत्या कर दी। हमला करते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं घायल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा रहा। जिसके बाद घायल का चाचा उसे लेकर अस्पताल भगा लेकिन बीच में ही उसकी मौत हो गई।

 

मामला जींद के घोघड़िया गांव का है। जहां बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू घोंप कर मार दिया। मृतक की पहचान 19 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। जबकि मृतक के बड़े भाई आरोपी की पहचान 22 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई है।

 

मृतक के चाचा 60 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजा ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह और उसके बड़े भाई का बेटा बता कर रहे थे। इसी दौरान वहां साहिल और उसका बेटा पप्पू भी आ गए। साहिल ने मोटरसाइकिल की चाबी विक्रम से मांगी, जिसे देने से विक्रम ने मना कर दिया।

 

इसी बात पर दोनों के बीच बहस होती रही। कुछ देर तक झगड़ने और गाली–गलौज करने के बाद दोनों को उनके चाचा ने समझा कर शांत करवा दिया। लेकिन कुछ देर पश्चात वह दोनों फिर से आपस में झगड़ने लगे। तभी विक्रम ने साहिल को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट कर साहिल को जमीन पर गिर लिया। इसी दौरान विक्रम ने चाकू निकल ओर साहिल के सीने में उतार दिया।

जिससे साहिल लहूलुहान हो गया। विक्रम साहिल को खून में देख डरकर भाग गया। लेकिन परिजन साहिल को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजकुमार ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन–पोषण करते है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version