Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बजट में दिखा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बच्चों के प्रति प्रेम: Ranjeeta Mehta

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद पूरे राज्य में बच्चों एवं युवाओं के कल्याण के लिए ढेरों योजनाएं चला रही है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट बढ़ाकर बच्चों के प्रति अपने प्रेम को जगजाहिर कर दिया। मुख्यमंत्री परिषद के उप-प्रधान है तथा रंजीता मेहता हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव है। रंजीता मेहता ने जब से अपना पद ग्रहण किया है तभी से बच्चों एवं युवाओं के कल्याण के लिए अनेकों प्रयास कर रही है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य परिषद को अपनी गतिविधियां चलाने के लिए सरकार के बजट में 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था।

रंजीता मेहता जी के अथक प्रयासों से वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य परिषद को सरकार के बजट से पूरे 25 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके है। राज्य परिषद को अपनी गतिविधियां सुचारू रूप से चलाने के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में थोड़े और बजट की आवश्यकता है, जिसके लिए दिनांक 27.01.2023 को रंजीता मेहता जी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अनुरोध किया था कि राज्य परिषद को अपनी गतिविधियां चलाने के लिए थोड़ा अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाए। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया कि परिषद को अपनी गतिविधियां बढ़ाने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में भी परिषद के लिए 25 करोड़ रुपए से बढ़ाकर लगभग 30 से 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाए।

ताकि परिषद द्वारा राज्य के हर बच्चे को लाभान्वित किया जा सके तथा मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना के तहत चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्रों से अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार करने के अवसर प्रदान किए जा सके। जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने रंजीता मेहता के अनुरोध पर परिषद को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 3 करोड़ रुपए अतिरिक्त बजट से देने का प्रावधान किया है तथा परिषद के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के बजट को 25 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है। रंजीता मेहता ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

Exit mobile version