नरवाना: नागरिक अस्पताल में एक डिलीवरी के दौरान एक और लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें एक गर्भवती महिला को सही समय पर उपचार न मिलने के कारण उसके नवजात शिशु की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रेम नगर निवासी प्रीति को स्वजन 11 फरवरी को डिलीवरी के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उस समय डा. रिया मित्तल ड्यूटी पर मौजूद थी। स्वजनों का आरोप है कि डाक्टर की लापरवाही के कारण डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई और महिला को अत्यधिक रक्तस्नव होने लगा। उन्होंने बताया कि जब स्थिति बिगड़ गई, तो डाक्टरों ने महिला को जींद के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया।
जहां डाक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महिला की बच्चेदानी कट गई है, जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इसके बाद उसे तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उसका इलाज जारी है। स्वजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सही समय पर उचित इलाज मिलता, तो बच्चे की जान बच सकती थी और महिला की हालत इतनी गंभीर न होती। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषी डाक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।