Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नूंह में पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

नूंह। सीजन की पहली बारिश से एक तरफ किसानों को राहत मिली है, तो दूसरी तरफ एक परिवार के लिए यह बारिश आफत बनकर आई है। बारिश की पानी के वजह से उनका लाडला हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुका है। हरियाणा के नूंह के पुन्हाना उपमंडल के पिनगवां कस्बे में तकरीबन 20 फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरने के बाद उसमें नहाने गए दो में से एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।

जानकारी के अनुसार, ढाणा रोड पर ईदगाह के पास जुबेर (6 वर्ष) और रेहान (7-8 वर्ष) दोनों चचेरे भाई खेलने गए थे। उनके घर के करीब 200 मीटर दूर जेसीबी से एक गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बरसात की वजह से पानी जमा हो गया। इसी बीच दोनों बच्चे इस गड्ढे में नहाने लगे और जुबेर की डूबकर मौत हो गई, जबकि रेहान जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब रहा।

परिजनों और ग्रामीणों ने जानकारी मिलने के बाद जुबेर को करीब एक घंटा बाद कई गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। जुबेर को बाहर निकालकर लोग इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में आक्रोश है, परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अपने बच्चों को दफनाने से इनकार कर दिया है।

Exit mobile version