Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CIA 2 की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को भी किया गिरफ्तार, 4 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद

कुरुक्षेत्र: CIA2 के प्रभारी मोहन ने बताया कि टीम ने एनएच-44 चिल्ली रेस्टोरैन्ट शाहबाद के पास नाकाबन्दी करके निगरानी रखनी शुरू कर दी। थोङी देर बाद पुलिस टीम को शाहबाद की तरफ से एक लड़का पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम हिमांशु हेमंत उर्फ़ हिम्मत पुत्र अमर सिंह वासी खेडा थाना इंद्री जिला करनाल बताया।

पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेशण शाखा-2 के पीएसआई प्रमोद कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।

टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी अशरफ शाह पुत्र भूरे शाह वासी अलीगढ जिला बरेली यूपी को भी किया गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अशरफ शाह से नशीला पदार्थ सप्लाई करने में प्रयोग कि गई कार बरामद की गई ।आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी हिमांशु का कारागार तथा आरोपी अशरफ शाह को पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

Exit mobile version