Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CIA staff ने दूसरे दिन भी किया नशा तस्करों का पर्दाफाश, यह अवैध चीज़ें की गई बरामद

 

पलवल: सीआईए स्टाफ ने लगातार दूसरे दिन अवैध नशा तस्करी पर प्रहार करते हुए गांजा पत्ती की बड़ी खेप को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि सिकारपियो गाड़ी में सवार 2 लोग मौके से फरार हो गए कैंटर में करीब 193 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती बरामद हुई है।

जिसकी मार्किट कीमत 50 लाख रुपये के करीब है। पलवल नशा तस्करों की कमर तोड़ते हुए 50 लाख रुपए का लगभग 193 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी जाकिर हुसैन जानकारी देते हुए बताया कि नारियल खोपरा से भरे आयशर केंटर 709 में 7 कट्टों के अंदर छुपा कर लाया जा रहा था।

मुख्य विकास की सूचना पर पलवल हुदा सेक्टर तो स्थित कृष्णा ढाबा के पास आईसर कैंटर को रुकवा कर मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में तलाशी लिए जाने के बाद मादक पदार्थ गांजा बरामद गया।

Exit mobile version