Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

RMC प्लांटो पर CM फ्लाईंग की रेड, प्रदूषण नियंत्रण विभाग को साथ लेकर खंगाला रिकॉर्ड

कानून, कायदों का उल्लंघन कर धडल्ले से चल रहे आरएमसी प्लांटो पर सीएम फ्लाईंग की रेड पड़ी है। बहादुरगढ़ में एसएस बिल्डर्स के आरएमसी प्लांट पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग और सीएम फ्लाईंग, सीआईडी की साझी रेड पड़ी है। रेड के दौरान पाया गया कि आरएमसी प्लांट के पास ना तो सीएलयू है और ना ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग की एनओसी है। मौके पर बिजली का थ्री फेस कनेक्शन भी लगा हुआ है। खुले में बिल्डिंग मैटिरियल पड़ा हुआ था। तेज हवाओं के साथ बिल्डिंग मैटिरियल से धूल उड़ रही थी। सीएम फ्लाईग टीम ने मौके पर मिली कमियों के आधार पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, जीएसटी विभाग और बिजली विभाग को भी मौके पर ही बुला लिया।

बिजली विभाग से बिजली का कनेक्शन देने की रिपोर्ट तलब की जाएगी कि आखिर बिना सीएलयू के गैरकानूनी तरीके से चल रहे आरएमसी प्लंाट को कनेक्शन कैसे दिया गया। हालांकि प्रदूषण नियंत्रण विभाग बिना एनओसी के चल रहे आरएमसी प्लांट को नोटिस दे चुका है। लेकिन उसके बाद भी नियमों के तहत एनओसी नही ली गई। फिलहाल प्रदूषण विभाग की टीम ने खामियों के आधार पर आरएमसी प्लांट को बंद करने के लिए चंडीगढ़ पत्र लिख दिया है। जल्द ही नियमों के खिलाफ चल रहे आरएमसी प्लांट बंद कर दिए जाएंगे । इससे पहले झज्जर में भी आरएमसी प्लांट सील किए जा चुके हैं।

Exit mobile version