हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज रोहतक में अंडर-19 टी20 विश्व कप चैंपियन टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उसके परिवार से मुलाकात की और उनका मुंह मीठा करवाते हुए उनका अभिनंदन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने शेफाली वर्मा के परिवार का अभिनंदन करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटी शेफाली और पूरी क्रिकेट टीम पर देश को गर्व है।
#U19T20WorldCup विजेता भारतीय टीम की कप्तान @TheShafaliVerma के रोहतक स्थित घर पर पहुंचा व उनके दादा जी को मिठाई खिलाकर बिटिया की उपलब्धि पर बधाई दी।
साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी शुभकामनाएँ दीं।
बेटी शेफाली और पूरी क्रिकेट टीम पर समस्त देशवसियों को गर्व है।@BCCIWomen pic.twitter.com/hYVruXFtxx
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 30, 2023