विज्ञापन

CM Manohar Lal ने बाल भवन नरवाना का किया उद्घाटन, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सहित अन्य रहे मौजूद

नरवाना: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज बाल भवन नरवाना का उद्घाटन किया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अध्यक्षता की। सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता की उपस्थिति में इस बाल भवन का उद्घाटन हुआ। इसका निर्माण महिला एवं बाल विकास.

नरवाना: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज बाल भवन नरवाना का उद्घाटन किया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अध्यक्षता की। सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता की उपस्थिति में इस बाल भवन का उद्घाटन हुआ। इसका निर्माण महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया है और इसका संचालन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद करेगा। मुख्यमंत्री ने दोनों विभागों के अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और बच्चों के सही लालन-पालन के लिए कहा।

रंजीता मेहता ने बाल भवन नरवाना का निरीक्षण किया और बच्चों की पढ़ाई के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। रंजीता मेहता ने कहा कि प्रतिवर्ष बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों में अच्छे संस्कार, पढ़ाई और खेल कूद की भावना पैदा करने के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि उनका मनोबल बढे और वे बडे होकर एक अच्छे नागरिक बने और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। इस बाल भवन से भी ऐसे बच्चों को तैयार किया जाएगा। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और निरंतर परिश्रम और प्रयास से जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इसलिये वे हिम्मत ना हारे और आने वाली प्रतियोगिताओं में नई उर्जा और संकल्प के साथ अपना प्रदर्शन करें।

Latest News