Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लड़कियों की कॉलेज शिक्षा को लेकर CM मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज समालखा पहुंचे, जहां उन्होंने जन आशीर्वाद रैली में कई बड़ी घोषणाएं की। इन घोषणाओं के माध्यम से समालखा की जनता को केंद्रित रखा गया है। स्थानीय सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार साथ में मौजूद रहे। इसी दौरान हरियाणा की बेटियों के लिए सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 180000 तक की वार्षिक आय तक के परिवार की लड़कियों की कॉलेज (निजी और सरकारी) की शिक्षा फ्री होगी, जो फीस होगी वह सरकार द्वारा वहन की जाएगी। 180000-300000 तक के वार्षिक आय वाले परिवार की लड़कियों की कॉलेज (निजी और सरकारी) की शिक्षा की आधी फ़ीस सरकार देगी।

सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि कहा कि समालखा नगरपालिका को अपग्रेड कर नगर परिषद का दर्जा दे दिया गया है। साथ ही समालखा के 50 बेड की CHC को अपग्रेड कर 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल से सब डिविजनल ऑफ़िस तक के सीधे रास्ते का निर्माण कराया जाएगा। वहीं करहंस से पट्टी कल्याण तक के रोड को और समालखा नारायणा फाटक पर अंडरपास को भी मंज़ूरी दी गई।

सीएम खट्टर ने समालखा बस स्टैंड के पास अंडर पास बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि चुलकाना धाम में 2 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। बापौली गांव में 1 करोड़ 25 लाख रुपया की लागत से सब्ज़ी मंडी बनकर तैयार की जाएगी। साथ ही मार्केटिंग बोर्ड की 9 सड़कों के लिए 8.5 करोड़ रूपये, PWD की सड़कों के लिए 25 करोड़ रूपये की मंज़ूरी दी गई है।

Exit mobile version