Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिहार दिवस पर “स्नेह मिलन” कार्यक्रम शिरकत करेंगे CM, इतिहास-संस्कृति और तरक्की पर चर्चा

CM will participate in “Sneh Milan” : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज रविवार को बिहार दिवस के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान मुख्य वक्ता होंगे। यह कार्यक्रम 100 फीट रोड स्थित के.आर. पैलेस में आयोजित होगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष तेजिंदर सिंह गोल्डी ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार की गौरवशाली परंपरा का सम्मान करने और राज्य के विकास की दिशा को प्रतिबिंबित करने का एक बड़ा अवसर होगा। इस आयोजन में बिहार के इतिहास, संस्कृति और प्रगति से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें साझा की जाएंगी। इससे लोगों में अपने राज्य के प्रति गौरव और जागरूकता बढ़ेगी।

बिहार राज्य के लोग इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित हैं। कार्यक्रम में बिहार की लोक कला, संगीत और पारंपरिक प्रस्तुतियां भी शामिल होंगी, जिससे अपने राज्य से दूर रहने वाले लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा कला परिषद में आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना समारोह में भाग लेंगे। यहां नायब सैनी एकमुश्त व्यवस्थापन योजना का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Exit mobile version