Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

18 मार्च को होगी कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक, 9 उम्मीदवारों की हो सकती है घोषणा

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 18 मार्च को होने वाली बैठक में आधा दर्जन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं। फिल्म अभिनेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर को इस बार हरियाणा की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है। कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हाईकमान यदि राज बब्बर को हरियाणा से चुनाव लड़वाने पर राजी हुआ तो उन्हें फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल लोकसभा सीटों की पेशकश की जा सकती है।

फरीदाबाद व गुरुग्राम लोकसभा सीटें दिल्ली के नजदीक हैं, जबकि करनाल सीट पर निवर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के पास यहां सरदार त्रिलोचन सिंह के रूप में भी मजबूत उम्मीदवार है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा यहां तक है कि यदि किसी कारण से भाजपा ने रोहतक में मौजूदा सांसद डा. अरविंद शर्मा को टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस उन्हें करनाल में मनोहर लाल के सामने उतार सकती है, लेकिन यह बाद की बात है।

कांग्रेस की रणनीति ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतने की है। इसके लिए वह वरिष्ठ नेताओं को भी चुनावी रण में उतार सकती है। बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरी बैठक में फाइनल पैनल तैयार किए हैं। प्रत्येक सीट पर एक से दो नाम का पैनल बनाया है। 18 मार्च को होने वाली बैठक के बाद लिस्ट जारी की जा सकती है।

Exit mobile version