Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी: भूपेंद्र हुड्डा

जींद: हरियाणा आगामी चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुये प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकारी पोर्टल किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं मुआवजे से वंचित करने का हथियार बन गया है।हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे सभी पोर्टल बंद कर दिये जायेंगे, जो गैर जरूरी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज मंडियों में धान की खरीद नहीं हो रही है। बाजरा 500-700 रुपये प्रति क्विंटल कम कीमत पर बिक रहा है। पोर्टल का खामियाजा उन किसानों को भी उठाना पड़ रहा है, जिनकी फसल खऱाब हो गई।’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही सभी गैर जरूरी पोर्टल बंद किये जायेंगे ।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगामी चुनाव महंगाई, बेरोजगारी और विकास जैसे मुद्दो को लेकर लड़ा जाएगा। हुड्डा कांग्रेस के जन मिलन समारोह से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान तथा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ मौजूद थे।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, गरीबों को राशन, बुजुर्गों को पेंशन, दलित-पिछड़ों को आरक्षण तथा नागरिकों को सुरक्षा से वंचित करने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि हर वर्ग इस सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है और आने वाला समय कांग्रेस का है तथा हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

Exit mobile version