Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कांग्रेस नेता का कुबेर लोक, पैसे गिनते-गिनते मशीन हुई खराब, BJP ने साधा निशाना

झज्जर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर 300 करोड रुपए कैश मिलने का मामला सामने आने के बाद वह लगातार विरोधियों के निशाने पर है। बीजेपी हरियाणा प्रभारी एवं त्रिपुरा से पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव ने भी इस मामले में कांग्रेस को जमकर घेरा है। विप्लव देव का कहना है कि कांग्रेसियों का स्वभाव जनता का पैसा लूटना है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता में इसलिए बैठाया गया है कि जो जनता का पैसा रखेगा, उसको जेल में रखना है। विप्लव देव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में साधारण लोगों को जेल में रखा जाता था, मगर अब जो चोर हैं सिर्फ उन्हीं को जेल में रखा जाता है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विप्लव देव ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता समाप्त करने को लेकर भी अपना बयान दिया। विप्लव देव का कहना है कि महुआ मोइत्रा के घमंडी स्वभाव के कारण ही उनकी सदस्यता रद्द हुई है। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी एवं त्रिपुरा से पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव झज्जर के खेड़ी खुम्मार गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण भी सुना। इस दौरान उनके साथ रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे।

Exit mobile version