Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत में भाई ने भाई के घर की चोरी, सोने–चांदी के जेवर चुराए, साथ ही कैश लेकर फरार, चोरी की कार लेकर लेकर आया था

हरियाणा के पानीपत में चचेरे भाई ने भाई के घर ही डांका डाल दिया। आरोपी घर से सोने चांदी के जेबरात और कैश आदि लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस थाने जाकर दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच आदि शुरू कर दी।

 

पीड़ित ने इसराना थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह पानीपत के नौल्था गांव में रहता है। वह हरीश है और पेशे से ड्राइवर है।पिछले एक वर्ष से उसका चाचा का लड़का उमेश निवासी रोहतक उसके घर में रह रहा था।

 

कुछ दिन पहले ही उमेश हरीश के घर से सोने और चांदी के जेवरात लेकर भाग गया। उमेश अपने साथ 3 सोने की अंगूठियां, 3 जोड़ी सोने की बालियां, 5 जोड़ी चांदी की चूड़ियां, 7 जोड़ी चांदी की पायल, मंगलसूत्र आदि लेकर फरार हो गया।

 

जब उमेश के जाने के बाद हरीश ने घर में रखे समान की जांच की तो उसे सभी जेवर आदि घर से गायब मिले। नगदी भी घर पीआर नही थी। जिसके बाद हरीश ने इसराना थाना पुलिस को शिकायत दी। उसमे श कुछ दिन पहले गाजियाबाद नंबर की कार लेकर आया था। वह कार भी चोरी की ही थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को खोजबीन कर पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version