हरियाणा के पलवल में उटावड़ थाना के अंतर्गत आने वाले गांव में एक युवती से विवाह करने के लिए युवक ने परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी। युवक ने फोन कॉल्स और मैसेज के माध्यम से संदेश भेजा कि यदि 15 दिन में उसकी शादी नहीं करवाई, तो वह पूरे परिवार को मार डालेगा।
जिसके बाद परिजनों ने उटावड़ थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत देते हुए बताया कि आरोपी उनके रिश्तेदारी का ही है। पूरा परिवार युवक को भलीभांति जानता है। इससे पूर्व युवक उसी घर में रहता भी था। लेकिन जब वह उस घर में रह रही युवती के साथ शादी की बात करने लगा तो उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने पैतृक गांव बिहार चला गया।
गांव पहुंचने के बाद युवक के धमकी भरे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। सभी ने सोचा कि युवक अभी नादान है, समय के साथ समझ जाएगा। लेकिन समझने की जगह वह और आगे बढ़ गया। हालांकि पहले भी युवक को समझाया गया था। लेकिन वह नहीं समझा। इससे पहले युवक द्वारा की गई कोशिशों और बातों पर किसीने ध्यान नहीं दिया, सभी ने नजरअंदाज कर दिया था।
युवक ने पहले 15 दिन का समय दिया और कहा कि उसी युवती से उसकी शादी करवा दो। इस मैसेज पर किसीने ध्यान नहीं दिया। इसके 2 दिन बाद युवक ने दुबारा मैसेज भेजा और कहा कि 12 दिन बचे है। यदि उसकी शादी नहीं होती तो वह सबको मौत के घाट उतार देगा।
बार–बार की धमकियों के कारण परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया। उटावड़ थाना प्रभारी हरिकिशन ने कहा है कि आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबकि आरोपी ने थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद भी धमकीभरा मैसेज भेजा और जान से मारने की धमकी दी।