नारनौल में अपराधियों के हौसले बुलंद, फिरौती देने से मना करने पर दुकानदार पर चलाई गोली

शहर के मुख्य बाजार में फायरिंग की घटना से दुकानदारों में दहशत फैल गई।

नारनौल: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। आपको बता दे कि नारनौल के मानक चौक स्थित मिठाई की एक दुकान पर बदमाशों ने गोली चलाकर 10 लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। शहर के मुख्य बाजार में फायरिंग की घटना से दुकानदारों में दहशत फैल गई।

गोली चलने के बाद बाजार में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए सूचना पाकर नारनौल हेड क्वार्टर DSP सुरेश कुमार और सिटी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच शुरू कर दी है नारनौल में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से व्यापारी वर्ग काफी सहमा हुआ।

मौके पर पहुंचे डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने मौके से गोली का निकला एक खोल बरामद किया है मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस घटना में दुकानदार ने बताया कि उन्हें बदमाशों के द्वारा सोमवार को धमकी दी गई थी और कहा गया था कि 10 लाख रुपए दे दिए जाएं अन्यथा अंजाम भुगतना होगा।

आज शाम को बदमाशों ने उन पर गोली चला दी गोली चलने पर दुकानदार ने कहा कि वह नीचे बैठ गया गनीमत रही की गोली साइड से निकलकर एक मिठाई के डब्बे पर जा लगी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News