विज्ञापन

फतेहाबाद में नहर में गिरी क्रूज़र गाड़ी, 9 की मौत 3 लापता, मात्र 2 ही बचे, सर्च ऑपरेशन जारी, किसान के खेत में बहकर पहुंचा शव

हरियाणा के फतेहाबाद में नहर में गाड़ी के गिरने से कई लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। हादसे में कई लोग अभी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। क्रूज़र गाड़ी में 14 लोग सवार थे। अत्यधिक धुंध होने के कारण गाड़ी नहर में गिर पड़ी और कई लोगों की मौत.

हरियाणा के फतेहाबाद में नहर में गाड़ी के गिरने से कई लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। हादसे में कई लोग अभी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। क्रूज़र गाड़ी में 14 लोग सवार थे। अत्यधिक धुंध होने के कारण गाड़ी नहर में गिर पड़ी और कई लोगों की मौत हो गई।

 

सभी लोग पंजाब के फाजिल्का में स्थित किसी शादी समारोह में जाने के लिए एकजुट हो गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। इसके बाद शादी समारोह संपन्न कर सभी वापस घर के लिए लौटे। वापसी में गाड़ी हरियाणा के फतेहाबाद स्थित गांव मेहमड़ा जा रहे थे। लेकिन जैसे ही गाड़ी गांव सरदारेवाला पहुंची तो चालक को ज्यादा ढूंढ होने के कारण कुछ दिखना बंद हो गया।

 

धुंध के कारण गाड़ी भाखड़ा नहर में जा जा गिरी। इस दौरान गाड़ी में 2 बच्चों सहित 14 लोग सवार थे। जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। हादसे में मात्र दो लोग ही जिंदा बचे है। जिसमें एक 10 वर्षीय बच्चा अरमान है और दूसरा 45 वर्षीय जरनैल सिंह है।

 

हादसे से बच गए जरनैल ने मौके पर शोर मचाया जिससे लोगों की भीड़ जुट गई। रात में ही पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने NDRF की टीम को बुलाया जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। क्रेन की सहायता से पहले क्रूज़र गाड़ी को बाजार निकल गया। लेकिन गाड़ी में कोई भी नहीं मिला।

 

रेस्क्यु ऑपरेशन के दौरान अलग–अलग जगह से मृतकों के शव बरामद किए गए। गाड़ी चालक का शव घटनास्थल के पास ही मिल गया था। जबकि बाकियों के शव अलग–अलग जगह से बरामद हुए। सहजदीप का शव नहर से बहते हुए माइनर से होते हुए किसान के खेत में पहुंच गया था। जिसके बाद किसान ने पुलिस को सूचना दी और फिर मृतक सहजदीप का शव किसान के खेत से बरामद किया गया।

 

शवों को बरामद कर उनके रिश्तेदारों को सौंपा गया। वहीं 10 वर्षीय बच्चे अरमान के परिवार में अब कोई जीवित नहीं है। उसके पिता का अभी कुछ पता नहीं चला है। इसलिए उसे उसके रिश्तेदारों के पास भेज दिया गया है।लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Latest News