Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Cyber Crime : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक से ठगे चार लाख रुपये, पुलिस ने ठगों पर किया केस दर्ज

यमुनानगर। साइबर क्राइम दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और लोगो को अपना शिकार बना रहा है। एक ऐसी ही खबर यमुनानगर के जगाधरी से सामने आयी है। जहां पर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ठगों ने युवक से चार लाख 22 हजार 500 रुपये ठग लिए है। लेकिन जब आरोपियों की मांग बढ़ती गई तो व्यक्ति ने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस को दी। आपको बता दे युवक द्वारिकापुरी कॉलोनी का निवासी है और उनका नाम अमित कुमार बताया जा रहा है।

अमित कुमार ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बताया क़ि उसे 30 मई को उसे व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल और वॉयस कॉल आई। कॉल करने वाले आरोपी ने उसे बताया कि उनके पास उसकी आपत्तिजनक वीडियो है। आरोपी ने अमित को धमकी देते हुए कहा क़ि वो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम कर देंगे। जिसके बाद उसने आरोपी को ऐसा करने से मना किया। लेकिन आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे और उससे रुपये मांगने शुरू कर दिए।

उसने बदनामी के डर से आरोपियों को रुपये भी दिए और उसने आरोपियों के अलग अलग खातों में चार लाख 22 हजार 500 रुपये जमा करा दिए। इस दौरान साइबर ठगों ने उसकी बहन के खाते से भी रुपये निकाले। लेकिन जब साइबर ठगों की मांग बढ़ती गई तो उसने परेशान होकर उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। फिलहाल साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version