Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक बुजुर्ग को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, 4 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी को दिया अंजाम

फरीदाबाद: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज़ बदलकर ठगी करने के रोज नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस लगातार लोगों से जागरूक रहने की अपील कर रही है। लेकिन साइबर ठग इतने शातिर हैं कि वह अपने मकसद में लगातार कामयाब हो रहे हैं और जब तक कोई उनकी इस कलाकारी को समझ पाता है,तब तक वह लाखों रुपए से हाथ धो बैठता है।

ताजा मामला फरीदाबाद का है जहां साइबर ठगों ने एक कुसुम नाम की बुजुर्ग महिला ठगी का शिकार बना दिया। बुजुर्ग को साइबर ठगों ने फोन कर 7 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और फोन काटने पर उसके बेटे के हाथ पैर काटने की धमकी दी। यही नहीं साइबर ठगों ने महिला से चार लाख रुपए से ज्यादा की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करने में भी कामयाब रहे। फिलहाल फरीदाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version