विज्ञापन

हिसार में देर रात सिलैंडर ब्लास्ट, लगी आग, बिल्डिंग खाली कराई, बच्चे की मौत

हिसार के डीएन कॉलेज रोड़ पर सत्य नगर में देर रात दो मंजिला मकान में गैस लीक होने पर जलते दीप से आग फैल गई और सिलेंडर ब्लास्ट से जोरदार धमाका हुआ।

हिसार: हिसार के डीएन कॉलेज रोड़ पर सत्य नगर में देर रात दो मंजिला मकान में गैस लीक होने पर जलते दीप से आग फैल गई और सिलेंडर ब्लास्ट से जोरदार धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में तीन वर्षीय मासूम कृष्ण की मौत हो गई , जबकि उसकी जुड़वां बहन राधा का मुंह व हाथ झुलस गए। सिलेंडर में विस्फोट से छत भी उड़ गई। सूचना पर सिटी थाना एसएचओ कुलदीप भारी पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल की गाड़ियों ने पहुंच आग पर काबू पाया था। परंतु मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे पहली मंजिल पर साथ वाले कमरे में फिर से आग भड़क एसएचओ सिविल अस्पताल से मौके पर पहुंचे। दमकल टीम को बुलाया गया। बाहर से आग बुझनहीं रही थी। बालकानी से पानी की बौछारें मारी। गद्दों में आग लगी हुई थी। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ग्राउंड फ्लोर को भी खाली करवा लिया। सिलेंडर बाहर निकलवा दिए गए। अमित ग्रोवर व अन्य लोगों ने पीड़ित परिवारों की रात को मदद की। सर्दी से बचाव को कपड़े उपलब्ध करवाए गए। रूई में आग सुलगती रह गई थी। जिसके कारण आग फिर फैल गई थी। एसएचओ को उसी मकान में साथ वाले कमरों में दोबारा आग लगने की सूचना मिली। तुरंत ही दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Latest News