Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

निगम के कार्यकारी अभियंता और SDO के खिलाफ FIR दर्ज करने की उठी मांग

पानीपत: नगर निगम अधिकारियों द्वारा जाटल रोड नाले को मॉडल टाउन की सीवर लाइन से जोड़ने का काम किया जा रहा था। जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया। जैसे ही पार्षद लोकेश नांगरू को इसकी सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और काम को रुकवाया।

आपको बता दे की जाटल रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बने नाले को अधिकारियों द्वारा मॉडल टाउन की सीवरेज लाइन से जोड़ा जा रहा था। नाले की कहीं भी कनेक्टिविटी न होने पर यह नाला अक्सर ओवरफ्लो रहता है। पार्षद लोकेश नांगरू ने बताया कि एक्सिन राजेश कौशिक ने नाले को यमुना एक्शन प्लान के तहत सीवर लाइन से जोड़ने का आश्वासन दिया था।

लेकिन अब इसे मॉडल टाउन की सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा है। जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने निगम कमिश्नर को एक शिकायत भी की है‌। उन्होंने कहा कि यदि इस नाले को मॉडल टाउन की सीवर लाइन से जोड़ा गया तो यह सीवर लाइन भी जाम रहेगी।

Exit mobile version