Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बदलते मौसम की वजह से Bhiwani में बढ़ा Dengue, 25 केस आए सामने, Health Department की टीम अलर्ट

भिवानी: बदलते मौसम की वजह से पूरे प्रदेश भर में डेंगू और मलेरिया लगातार अपने पैर पसार रहा है। बात अगर भिवानी जिला की करें तो अब तक कुल 25 केस सामने आए हैं। एक मलेरिया और 24 डेंगू के केस मिले हैं। जिनमें से 22 डेंगू के मरीज रिकवर हो चुके हैं तो, 2 का ईलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है, वहीं एक मलेरिया का मरीज भी ठीक हो चुका है।

अन्य जिलों के मुकाबले जिला भिवानी में स्थिति सामान्य है। वही सीएमओ डॉ रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि ड़ेंगू और मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।जिसके चलते 162 टीमें गठित की गई है,जो घर घर जाकर आमजन को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से टीम घर घर जाकर लारवा बोर्डिंग प्लेस की जांच भी कर रही है। इस दौरान लार्वा पाए जाने पर 2 हजार 208 को नोटिस दिया जा चुका है।

वहीं उन्होंने डेंगू व मलेरिया से बचाव को लेकर कहा कि सप्ताह में अपने घरों की सफाई करें ,घरों के आस पास और खाली पड़ी वस्तुओं में पानी जमा न होने दें,ताकि लारवा उत्पन्न न हो सके।उन्होंने बताया कि ड़ेंगू से निपटने के लिए अस्पताल में तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।उन्होंने बताया कि 9 नम्बर वार्ड को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है,जोकि 10 बेड के साथ साथ अन्य सुविधाओं से भी लैस है।

Exit mobile version