मोदी के राज मे देश में विकास को पंख लगे : गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला छावनी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया की सबसे बड़ी हैलीकाप्टर फैक्ट्री देश को समिर्पत की है। इस पर हरियाणा के गृह एवं स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मोदी के राज मे देश में विकास को पंख लग गए है, साथ ही कांग्रेस के रमेश जयराम द्वारा दिए बयान कि अडानी व मोदी.

अंबाला छावनी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया की सबसे बड़ी हैलीकाप्टर फैक्ट्री देश को समिर्पत की है। इस पर हरियाणा के गृह एवं स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मोदी के राज मे देश में विकास को पंख लग गए है, साथ ही कांग्रेस के रमेश जयराम द्वारा दिए बयान कि अडानी व मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इस पर विज ने कहा कि कांग्रेस ने अगर कुछ कहना है तो लोकसभा मे आकर कहें लेकिन कांग्रेस का प्रजातंत्र में विश्वास न होकर भीड़तंत्र में विश्वास है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक मे हिंदुस्तान इरोनोटिक्स कि एशिया कि सबसे बड़ी हैली कापटर विनिर्माण का उद्घाटन कर देश को समर्पित की। इससे पहले कांग्रेस ने सरकार पर इस कम्पनी के नाम से इलज़ाम लगाए थे। इस पर अनिल विज ने कहा कि मोदी के राज में मोदी कि कार्यप्रणाली से देश मे विकास को पंख लग गए हैं और नित्य नए विकल्प देश के लिए तैयार किए जा रहे हैं उसी कड़ी में ये कार्य भी हुआ है।

- विज्ञापन -

Latest News