Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आंबेडकर कॉलोनी में तोड़ी बाबासाहिब की प्रतिमा, इलाके में तनाव 

Dr Ambedkar Statue Vandalised

Dr Ambedkar Statue Vandalised

Dr Ambedkar Statue Vandalised : हरियाणा के गुरुग्राम जिले के कांकरोला गांव स्थित आंबेडकर कॉलोनी में कुछ उपद्रवियों ने संविधान निर्माता बी.आर.आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज-
ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने खेड़की दौला थाने में भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पंचायत में लिया गया फैसला-
शिकायत के अनुसार, गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के एक कर्मचारी ने शुक्रवार रात को क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी थी। इसके बाद उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने शनिवार को एक पंचायत बुलाई और पुलिस को सूचित किया।
प्रदर्शन की चेतावनी-
खेड़की दौला पुलिस थाने के प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हम इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’ स्थानीय भीम सेना नेता सतपाल तंवर ने कहा कि अगर आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह प्रदर्शन करेंगे।
Exit mobile version