विज्ञापन

मालिक के 65 लाख रुपए लेकर फरार होने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, नकदी बरामद

मालिक के 65 लाख रुपए लेकर फरार होने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके कब्जे से 64 लाख 96 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गऐं है।

पानीपत: अपने ही मालिक के 65 लाख रुपए लेकर फरार होने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 64 लाख 96 हजार रुपए भी बरामद कर लिए है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्राइवर छोटे लाल ठेकेदार पंकज गोयल के पास ड्राइवर का काम कर रहा था। 26 फरवरी को ठेकेदार पंकज व्यापार के सिलसिले में 65 लाख रुपए लेकर दिल्ली गया था।

वहां काम न होने के कारण शाम को वो रुपए समेत अपने घर पर आया इसके बाद ड्राइवर ने मलिक को घर के सामने उतारा और रुपए समेत फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर फरार हो गया। वारदात के अगले ही दिन पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को बरामद कर लिया था,जिसमें ढाई लाख रुपए कैश थे। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Latest News