सिरसा: शहर थाना पुलिस ने नशे के लिए दादा द्वारा पैसे नहीं देने पर घोटे से हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी पोते के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में सुखचैन कॉलोनी निवासी खुशकरण सिंह ने बताया कि वह नए डेरे में कंैटीन पर नौकरी करता है। उसने बताया कि उसके भाई जसकरण का 13 वर्षीय बेटा जोकि नशे का आदी है। मेरा भतीजा कर्णवीर, पिता बलविंद्र सिंह, माता परमजीत कौर और मेरी दादी मुख्तयार कौर एक साथ सच्ची दाढ़ी गली नंबर 1 सुखसागर कॉलोनी सिरसा में रहते हैं।
भतीजा कर्णवीर गलत संगत में पड़ा हुआ है और शातिर दिमाग है, जो अक्सर झूठ बोलकर उसके पिता से पैसे ऐंठता रहा है और इससे पहले भी दो बार हमने कर्णवीर को घर से रुपए चोरी करते हुए भी पकड़ा है। उसे बच्चा समझकर हमने कोई शिकायत नहीं की। बीते दिवस उसकी माता व दादी कॉलोनी में ही किसी के घर सत्संग में गई हुई थी। घर पर उसका पिता बलविंद्र सिंह और भतीजा कर्णवीर अकेले थे। करीब पौने दो बजे मेरे भतीजे कर्णवीर ने फोन करके मुङो बताया कि दादा को किसी ने चोट मार दी है।
सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा तो मेरा पिता लहूलुहान अवस्था में कमरे के अंदर नीचे फर्श पर पड़ा था जिसे उसने तुरंत वाहन का प्रबंध करके उपचार के लिए शाह सतनाम अस्पताल सिरसा में ले गया। रास्ते में उसके पिता धीरे-धीरे बुदबुदा रहे थे कि मैंने कर्णवीर को पैसे देने से मना किया तो कर्णवीर ने सिर में घोटा मारा। शाह सतनाम अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके पिता को रेफर कर दिया। नागरिक अस्पताल सिरसा में ले जाते समय उसके पिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।