Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चरखी दादरी से नशा तस्कर हुआ गिरफ्तार, पुलिस टीम ने रंगेहाथ पकड़ आरोपी, गांजा की तस्करी करने की फिराक में था

हरियाणा के चरखी दादरी में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ भी की, कि वह किसी गिरोह के साथ जुड़ा है या नहीं। आरोपी को फिलहाल हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

नशा तस्कर के पास से मिले गांजे को मापने पर उसका वजन 450 ग्राम पाया गया है। हालांकि पुलिस को मुखबिर ने गुप्त रूप से सूचित किया था कि चरखी दादरी शहर के वार्ड 11 निवासी व्यक्ति नशा की तस्करी करने का काम करता है।

 

जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताई गई स्थान पर छापा मारने की योजना बनाई। इसी योजना के तहत पुलिस टीम उसके इलाके में किसी को भी किसी को संदेह करने का मौके दिए बिना प्रवेश कर गई।

वहीं इस योजना से बेखबर व्यक्ति पहले से तय जगह पर मौजूद था। जहां उसे गांजे की डिलीवरी करनी थी। इससे पहले कि वह तस्करी को अंजाम दे पाता, पुलिस ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने वो गांजा भी जब्त कर लिया, जिसकी नशा तस्कर तस्करी करने की फिराक में था।

 

पुलिस टीम ने महेंद्रगढ़ चुंगी से आरोपी को रेड कर रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी ने सामने गंजे वजन करवाया गया। गांजे का वजन 450 ग्राम निकला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version