Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भीषण गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी, बच्चे और बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल- Dr. Anupama Singh

कुरुक्षेत्र: हीटवेव से ग्रस्त मरीजों से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने से LNJP अस्पताल में त्वचा पर उभार, मांसपेशियों में ऐंठन, सिरदर्द, चक्कर आना और बुखार के लक्षण वाले मरीज बढ़ गए हैं। इसके अलावा लोग घमौरियां, गर्मी से थकावट और हीट स्ट्रोक की शिकायत भी कर रहे हैं।

गले में संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं, क्योंकि लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। इस कारण लोग गले में दर्द की शिकायत भी कर रहे हैं। सामान्य दिनों में एलएनजेपी में करीब 750 ओपीडी होती थी, मगर अब ओपीडी एक हजार ज्यादा के पार होने लगी है। अस्पताल में जांच कराने के साथ-साथ दवा के लिए भी लंबी कतारें लग रही है।

आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि मौसम विभाग हीट वेव और गर्मी बढ़ने के संकेत दे रहा है। पीएमओ(Pmo ) डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि हीटवेव से ग्रस्त मरीजों के लिए एलएनजेपी अस्पताल में हीटवेव कक्ष बनाया गया है। इसमें मरीजों के 10 बेड आरक्षित किए गए हैं। सीएचसी (CHC) और पीएचसी (PHC) स्तर पर भी बेड उपलब्ध है।

साथ ही कक्ष में कूलर और एसी की व्यवस्था भी कर रखी है। विभाग के पास दवाएं भी उपलब्ध है। डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में बच्चे और बुजुर्ग अपना ख्याल रखें। जरूरी काम होने पर ही धूप में बाहर निकलें। ज्यादा मात्रा में पानी पिएं। यात्रा करते समय अपने पास पानी की बोतल रखें।

वहीं हीटवेव से ग्रस्त मरीजों के परिजन हाकम सिंह का कहना है कि लगातार गर्मी काफी बढ़ रही है। जिसके कारण चक्कर आना और घबराहट होना जैसी बीमारी बढ़ रही है और मैं आमजन से भी अपील करता हूं कि जिस तरह गर्मी का टेंपरेचर लगातार पड़ रहा है जरूरत पड़े तभी आप घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे ।

Exit mobile version