हरियाणा के करनाल में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि जमीनी विवाद के चलते उसके खेत में खड़ी फसल में आग लगाई गई है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
महिला का नाम राजेश कुमारी है। जिसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत देते हुए बताया कि गांव पाढ़ा में 40 कनाल 18 मरला जमीन राजदुलारी नामक महिला से खरीदी थी। इस जमीन को उसने एक किसान को ठेके पर दे रखा था। किसान ने खेत में गेहूं की फसल कर रखी थी। जिस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर फसल को नष्ट कर दिया गया है।
इस जमीन को लेकर असंध कोर्ट में केस भी चल रहा है। ओर इस जमीन का कब्जा भी उसके पास है। इस दौरान उसे 5 लाख का नुकसान हुआ है।इस कृत्य से किसान को भी भरी नुकसान हुआ है। हालांकि इस मामले का आरोप राजेश कुमारी ने राजदुलारी के भाई और बहन पर लगाया है।
राजेश कुमारी ने बताया कि राजदुलारी के बहन तारों देवी और भाई ऋषिपाल उससे रंजिश रखते है। और उसके खिलाफ साजिश कर उन्होंने ही खेत में आग लगवाई है। इससे पहले भी दोनों के खिलाफ उनके ही परिवारजनों की हत्या के आरोप भी लग चुके है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।