Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुरानी रंजिश के चलते परिवार सहित इनेलो कार्यकर्ता पर जमकर चले लाठी डंडे, 5 लोगों की हालत गंभीर

नूंह: हरियाणा के नूह जिले नगीना थाना अंतर्गत जलालपुर गांव में इनेलो कार्यकर्ता और उसके परिवार के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश आया है। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित हारून खान निवासी जलालपुर ने बताया की में पिछले काफी दिन से इनैलो पार्टी के लिए कार्य कर रहा हूं। उन्होंने बताया की मेरे व मेरे परिवार से कुछ गांव के ही लोग रंजिस रखतें हैं कल उन्होंने ने मेरे परिवार के लोगों के साथ मारपीट की।

उन्होंने बताया कि झगडे के दौरान उन लोगों ने किस तरह से पथराव किया उस सब का विडियो बच्चों ने बनाए थे जो हमारे पास में मोजूद है। पीड़ित ने बताया की में अपने घायल भतीजों को होस्पिटल लेकर जा रहा था। तभी रास्ते में दुसरे पक्ष के लोग गाड़ी में आए ओर रास्ता रोककर हमारे साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। मारपीट में मेरी बहन सहित चार लोगों के गंभीर चोट आई है जिनका सबका ईलाज चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version