Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुरुग्राम में बिल्डर की मनमानी के चलते एक बार फिर सड़कों पर बायरो का हंगामा, जानें पूरा मामला

गुरुग्राम में बिल्डर की मनमानी के चलते एक बार फिर सड़कों पर हंगामा होने लगा है गुरुग्राम में आज 200 बायर ने ओएसबी बिल्डर के खिलाफ हरेरा में जमकर प्रदर्शन किया और अपनी शिकायत हरेरा के चेयरमैन के सामने रखी मगर हरेरा कार्यालय से आश्वासन के अलावा बायर को और कुछ भी हाथ नहीं लगा।

गुरुग्राम के सेक्टर 69 में ओएसबी बिल्डर का कारनामा देखिए 2019 में बिल्डर ने बायर के पैसे लगवा कर फ्लैट देने का सपना दिखा दिया लेकिन फ्लैट देना तो दूर अभी तक ओएसबी बिल्डर की पूरी बिल्डिंग भी तैयार नहीं हुई है 4 साल होने को जा रहे हैं ना ही तो पूरी बिल्डिंग बनी है और ना ही किसी भी बायर को कोई फ्लैट मिला है अब 200 बायर सड़कों पर उतर कर अपने सपने के घर को तलाश रहे हैं लेकिन बिल्डर के खिलाफ कोई भी शिकायत ना ही तो जिला प्रशासन तक पहुंच रही है और ना ही सरकार तक क्योंकि बायर ने कई बार इस बिल्डर की शिकायत की है मगर आश्वासन के अलावा और कुछ भी नहीं मिला अब ऐसे में 200 बायर के कई करोडो रुपए फस चुके हैं

बायर ने कहा कि फ्लैटबुक करते समय ओएसबी बिल्डर ने बड़े-बड़े वादे किए थे जो बिल्कुल झूठे निकले अब बायर जाए तो जाए कहां बायर ने कहा कि ना ही तो बिल्डर ने 3 साल में कोई भी फ्लैट बनाकर दिया है और ना ही बिल्डर ने अभी तक अपनी बिल्डिंग को पूरा बनाया है ऐसे में बिल्डर बायर के कई करोडो रुपए डकार चुका है पीड़ित लोगों ने बताया कि बिल्डर के दफ्तर के हम कई बार चक्कर लगा चुके हैं लेकिन बिल्डर मिलने को तैयार नहीं है और ना ही यह बताने को तैयार है कि हमारे फ्लैट कब मिलेंगे अब पीड़ित लोगों ने साफ तौर पर कहा है या तो हमें बिल्डर हमारे फ्लैट दे नहीं तो हमारा लगाया हुआ सारा पैसा ब्याज समेत वापस करें।

 

Exit mobile version