Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा विधानसभा करवाई के दौरान शब्द का गलत अनुवाद करने के मामले में विधानसभा के छह कर्मचारियो को किया चार्जशीट

हरियाणा विधानसभा की करवाई के दौरान एक शब्द का गलत अनुवाद करके करवाई में डालना विधानसभा के छह कर्मचारियों को महंगा पड़ गया है। विधानसभा ने इन छह कर्मचारियो को चार्जशीट कर दिया है। मामला हाल ही में संपन्न हुई विधानसभा की शीतकालीन करवाई के दौरान का है। इनेलो विधायक अभय चौटाला ने विधानसभा की करवाई में भाग लेते हुए सरकार दुआरा ड्रग तस्करों और गैंगस्टर्स की अवैध संपत्ति तोड़ने की करवाई को लेकर चर्चा कर रहे थे। विधानसभा की करवाई में अभय चौटाला दुआरा की गई चर्चा में एक शब्द का गलत अनुवाद करके विध्वंशक शब्द जोड़ दिया गया था जबकि अभय चौटाला ने एतराज जताया था कि उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल नही किया था। स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता ने इसकी जांच करवाई तो अभय चौटाला के एतराज को सही पाया गया। इसको घंभीरता से लेते हुए छह कर्मचारियों को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण चार्जशीट कर दिया गया है। इन कर्मचारियों में डिप्टी सचिव, तीन सीनियर ट्रांसलेटर और दो जूनियर ट्रांसलेटर शामिल हैं।

Exit mobile version