Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिक्षा बोर्ड कर्मी ने नौकरी का झांसा दे हड़पे 34 लाख, 4 युवकों को नौकरी, एक को यूएसए भेजने का झांसा

सोनीपत (योगेश सूद) : हरियाणा के सोनीपत में 4 युवकों को सरकारी नौकरी लगवाने को यूएसए भेजने का झांसा देकर 34 लाख 50 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। एक महिला ने सत्संग में बनी अपनी धर्म बहन के बहकावे में आकर एक व्यक्ति को अपने बेटे और जानकारों को नौकरी दिलाने के लिए रुपए दिए। थाना सेक्टर 27 पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। वह हरियाणा शिक्षा बोर्ड में क्लर्क बताया जा रहा है। पुलिस छानबीन में लगी है।

सोनीपत में सेक्टर 27 की एक सोसाइटी में रहने वाली ओमपति ने पुलिस को बताया कि उसका मुरथल गांव की किरण के पास सत्संगी बहन होने के कारण काफी आना जाना था। किरण के जरिए उसकी पहचान नरेश, जो कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड में कार्यरत है, के साथ हुई। किरण ने उसे बताया कि नरेश ने काफी बच्चों को नौकरी लगवाया है। कुछ को तो यूएसए भी भेजा है। धर्म भाई होने के कारण नरेश का उनके घर पर आना जाना शुरू हो गया।

नौकरी के झांसे में पूरा घर लुटवा दिया महिला ने बताया कि नरेश ने उससे कहा कि अगर तुम्हारी जानकारी में कोई बच्चा ग्रुप डी व क्लर्क भर्ती होना चाहता हो या फिर यूएसए जाना चाहता हो, बता दें वह पक्का काम करवाता है। इसके बाद उसने अपनी ननंद के के पोते साहिल उर्फ शालू को क्लर्क लगवाने की बात की। नरेश के मांगने पर व किरण के बतौर जमानती होने के चलते उसने 15 मई को 50 हजार रुपए, 16 मई को 50 हजार रुपए मुकेश के खाते से नरेश कुमारी के खाते में भेजे।

जेठ भी आया चपेट में : लगा 2.50 लाख का चूना उसने बताया कि इसके बाद 16 व 17 जून को 2 लाख रुपए नरेश के खाते में दिए। यानी कि उसने कुल 3 लाख रुपए दिए। इसके बाद उसने अपने जेठ के लड़के अक्षय को ग्रुप – ऊ में लगवाने बाबत 22 जून को 1 लाख रुपए, 23 जून को 1 लाख रुपए व 24 जून को 50 हजार रुपए नरेश के मांगने पर और किरण के बतौर जमानती होने पर उसकी जेठानी निर्मला के खाते से कुल 2 लाख 50 हजार रुपए दिए। आखिरी झटका 19 लाख का ओमपति ने बताया कि अन्य जानकार सुमित को क्लर्क लगवाने के लिए 12 अगस्त को नरेश को 3 लाख रुपए कैश दिए गए। इ

सी प्रकार सोहित उर्फ विवेक को क्लर्क लगवाने बाबत नरेश के मांगने पर अलग अलग दिन 6 लाख 99 हजार 999 रुपए नरेश के खाते में भेजे गए। उसने अपने बेटे रवि यूएसए भिजवाने बारे अपने पति के खाते व अन्य के खातों से कुल 19 लाख रुपए नरेश को दिए। न तो किसी को नौकरी लगी, न ही उसका बेटा विदेश गया और न ही रुपए वापस मिले। पुलिस ने दर्ज किया केस सैक्टर 27 थाना सोनीपत के एएसआई विनित के अनुसार पुलिस ने ओमपति की शिकायत पर धारा 420 व 406 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। महिला ने कुछ रिकॉडिर्ंग व एक फोन दिया है। पुलिस इनकी जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी नरेश को पूछताछ के लिए बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version