नूंह: निजी स्कूलों की मान्यता को लेकर शिक्षा विभाग सख्त होता नज़र आ रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर एक कमेटी गठन की गई थी। जिसको गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को सर्च करना था।
उसके बाद उनको आदेश दिया गया कि अगर उनको कोई पक्ष रखना है तो उनको एक नोटिस भेज दिया जाए। जरूरी दस्तावेज कमेटी के सम्मुख प्रस्तुत करने हैं तो वह कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बोले कि बहुत से स्कूल ऐसे हैं जो कमेटी के सामने पहुंचे ही नहीं।
जिला शिक्षा अधिकारी बोले कि जिले में लगभग 240 निजी स्कूल चल रहे हैं, जिनमें से 70 स्कूल ऐसे पाए गए हैं जिनके पास मान्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने दस्तावेज जमा नहीं कराए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है। और क्या कुछ कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का आप भी सुनिए