विज्ञापन

हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाने के लिए किए जा रहे प्रयास- मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज की बसों में प्रतिदिन करीब तीन लाख यात्री और कर्मचारी सफर करते हैं। पर्यटन विभाग.

चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज की बसों में प्रतिदिन करीब तीन लाख यात्री और कर्मचारी सफर करते हैं।

पर्यटन विभाग ट्रायल पहल के तहत रेलवे की तरह पांच प्रमुख बस स्टैंडों पर भोजन सेवा शुरू करने पर काम कर रहा है। अनिल विज आस्था फाउंडेशन की पहल 5 रुपये में भोजन सेवा का शुभारंभ करने के बाद अंबाला कैंट बस स्टैंड पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ट्रायल के तौर पर पांच बस स्टैंडों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग के साथ अनुबंध किया जा रहा है। इस पहल के सफल होने पर इसे अन्य बस स्टैंडों पर भी लागू किया जाएगा।

परिवहन प्रबंधन में सुधार के लिए अनिल विज ने सभी बसों की लोकेशन पर नजर रखने के लिए ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त सरकार नई एसी और इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना बना रही है। वर्तमान में अंबाला में स्थानीय रूटों पर अन्य नियमित बसों के साथ पांच इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही चल रही हैं।

Latest News