Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार में बुजुर्ग पर कैंची से हमला, मामूली से फसाद पर पड़ोसियों ने कर दी हत्या, अस्पताल में तोड़ा दम

हरियाणा के हिसार में एक बुजुर्ग पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। मामला नारनौंद इलाके के भैणी अमीरपुर गांव का है। जहां बाप–बेटे ने मिलकर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर कैंची घोंप कर हमला कर दिया। हमले के बाद परिजन बुजुर्ग को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

 

मृतक की पहचान गांव भैणी अमीरपुर निवासी 65 वर्षीय बलवीर के रूप में हुई है। जिसका उसके पड़ोसियों के साथ गोबर के उपलों को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि पड़ोस में रहने वाले बाप–बेटे ने तैश में आकर बुजुर्ग पर कैंची से हमला कर दिया। इधर परिजन बुजुर्ग को लेकर आसपात पहुंचे।

जिसके बाद बुजुर्ग के परिजनों ने पड़ोसियों पर बुजुर्ग की हत्या का आरोप लगाते हुए नारनौंद थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत देते हुए बताया कि बलवीर ने उपले गली में रखे हुए थे। जिसे पड़ोस में रहने वाले अमित ओर उसके बाप सुल्तान ने उठा कर फेंक दिया। उस बात को लेकर दोनों में शुक्रवार सुबह 9 बजे फसाद हो गया।

 

इस फसाद में पड़ोसियों ने कैंची से हमला कर दिया। जिसके बाद बलवीर को लेकर अस्पताल पहुंचे।लेकिन डॉक्टर्स ने बलवीर को हिसार के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन बुजुर्ग को लेकर हिसार पहुंचे। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया और चिकित्सकों ने बलवीर को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 

हालांकि फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है। बयान दर्ज होने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि दोष सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगा।

Exit mobile version