पानीपत में बच्चों के झगड़े में बुजुर्ग महिला की हुई मौत

पानीपत के इमाम साहब मोहल्ला में 18 दिन पहले बच्चों के बीच के झगड़े में एक पड़ोसी परिवार ने दूसरे पड़ोसी परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था।

पानीपत: पानीपत के इमाम साहब मोहल्ला में 18 दिन पहले बच्चों के बीच के झगड़े में एक पड़ोसी परिवार ने दूसरे पड़ोसी परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। हमले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला बसीला को भी चोट लगी थी। बसीला उसी दिन से अस्पताल में उपचाराधीन थी। वहीं बुधवार देर रात मारपीट की घटना में घायल बसीला की मौत हो गई। वहीं जिशान निवासी इमाम साहब मोहल्ला ने हुडा सेक्टर 29 थाना पुलिस को आरोपियों पर बसीला की हत्या की धारा भी जोड़ने के लिए पुलिस को शिकायत दी है।

जबकि आरोपियों पर पहले मारपीट कर केस दर्ज था। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बसीला का शव उसके परिजनों को सौंप कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। स्मरणीय है कि मोहल्ला इमाम साहब में 31 मार्च को 11 वर्षीय कैफ के साथ गली में ही रहने वाले बच्चे आहिल के साथ झगड़ा हो गया था। दोनों बच्चों को बीच बचाव कर अलग कर दिया था। वहीं रात करीब नौ बजे राजा, टीटू, हनीफ , सरफराज, पेना, शोकीन, सादाब व करीब 3 अन्य लोगों ने मारपीट की। जिसमें बसीला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

- विज्ञापन -

Latest News