Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उम्र का शतक लगाने वाली बुजुर्ग महिला बनी प्रेरणा की स्रोत, लोगो को मतदान के लिए किया प्रेरित

भिवानी(अभिषेक ठाकुर): लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और 25 मई को हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट डालने के लिए यह महिला बुजुर्ग वोटर सबके लिए जरूर प्रेरणादायक है। उम्र का आंकड़ा भले ही 100 से पार जा चुका है, लेकिन मतदान का जज्बा अभी बरकरार है।

बता दे कि 80 सालों से वोटिंग करती आ रही महिला वोटर ने बहुत से उतार चढ़ाव देखें। पहले बिजली ,पानी, सड़के नहीं होने से समस्याओं से जूझना पड़ता है। वही बिजली न होने से तेल के दिये जलाये जाते थे। समय के साथ यह समस्या खत्म हो गई है, लेकिन अब इस बार ऐसे नेता को वोट देंगे जो देश के लिए विकास कार्य करे।

आप को बता दे कि नाथुवास निवासी 103 वर्षीय हरदेई बताती हैं। गुलामी के लंबे दौर के बाद देशवासियों को वोट डालने अधिकार मिला। वह बताते हैं कि उस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वोट के रूप में देश के हर नागरिक को अपना मत रखने की महाशक्ति मिली थी। अबकी बार जो युवाओं को रोजगार देने की बात करेगा, उसी को हम वोट देंगे।

Exit mobile version