Elvish Yadav: विवादों के साथ बढ़ता एल्विश यादव का नाता, यूट्यूबर पर एक और FIR दर्ज

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही।यूट्यूबर पर एक और FIR दर्ज

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एल्विश लगातार विवादो में आ हैं। अब उनके खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में लिखित शिकायत दी गई है। Pfa आर्गनाइजेश से जुड़े पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने ये शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि एल्विश की ओर से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है।

एल्विश यादव के खिलाफ दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके भाई को एल्विश और उनसे जुड़े लोगों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं। दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार- पीएफए से जुड़े दो भाईयों गौरव और सौरव गुप्ता और उनकी पीएफए की टीम द्वारा एल्विश का पर्दाफाश किया गया था।

पीएफए अधिकारियों ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा में स्नेक वेनम गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें एल्विश का नाम भी शामिल बताया गया था। पीएफए अधिकारियों ने एल्विश और उनके गिरोह के लोगों के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज कराई थी। गौरव गुप्ता का आरोप है कि उसी के बाद से उन्हें और उनके भाई सौरव को एल्विश और उनके साथियों से लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

साथ ही केस को वापस करने की बात कही जा रही हैं. इतना ही नहीं धमकी देते हुए उन्हें जान से मारने, घर से उठवा लेने, देख लेने जैसी धमकियां दी जा रही हैं। मामले में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले पीएफए के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने तंग आकर एक लिखित शिकायत दी है। साथ ही एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी एक्शन लिए जाने की मांग की है।

- विज्ञापन -

Latest News