Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सुरक्षा उपकरणों और समुचित संसाधन नहीं मिलने पर कर्मचारियों जताया रोष

आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की डिविजिन एनआईटी फरीदाबाद सेक्टर-23 कार्यालय पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर अपनी जायज माँगों के ना माने जाने का आरोप लगाते हुए खफा होकर निगम मैनेजमेंट और एक्सईएन एनआईटी फरीदाबाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिट प्रधान विनोद कुमार शर्मा ने की एवम सफल प्रदर्शन की कमान यूनिट उपप्रधान शौकीन खान ने की।

इस मौके पर पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा व कर्मचारी नेताओं ने एनआईटी फरीदाबाद डिविजिन के एक्सईएन कुलदीप अत्रि पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक्सईएन एनआईटी अपने बिजली कर्मचारियों की लाम्बित माँगों के प्रति बिल्कुल गम्भीर नही है । गर्मी के तपते और आँधी तूफान के इस मौसम में बिना सुरक्षा उपकरणों और समुचित संसाधन नही मिलने की वजह से सभी कर्मचारी मजबुरन वश काम करने को लाचार हैं और जब इन्ही सब माँगों के लिये यूनियन लिखित में अपना माँग पत्र अधिकारियों को देती है तो अधिकारी वर्ग उनकी सुनने को तैयार नही। इन सब बातों से गुस्साए कर्मचारियों ने काम काज ठप्प कर विरोध करने और प्रदर्शन करने को मजबूर होते हुए खिलाफत में जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना है कि जब तक एक एक माँग को टेबल पर बैठ कर पूरा नही किया जाता तब तक सभी कर्मचारी प्रदर्शनरत रहेंगे।

Exit mobile version