हरियाणा के हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। सूचना मिलने पर हिसार पुलिस और एसटीएफ टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
मौके पर पुलिस पहुंची तो बदमाश एक स्कूल के खण्डर में जा छिपे। जब बदमाशों पुलिस द्वारा चारों तरफ से घिर गए और भागने का कोई तरीका नहीं मिला तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। खुद के बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग करनी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उपचार के लिए बदमाशों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पिछले दिनों में गांवों में फायरिंग की थी। जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बीती रात उन्हें सूचना मिली कि आरोपी आरपीएस स्कूल के पास छुपे हुए है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेड मार दी।
खुद को बचाने का कोई रास्ता नहीं मिला तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों की पहचान कृष्ण कॉलोनी निवासी इंद्री सैनी और रवि के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ कुल 8 मामले दर्ज है। आरोपी रवि के खिलाफ आर्मस एक्ट, चोरी, हत्या का प्रयास और परिवार एक्ट का भी मामला दर्ज है। जबकि आरोपी इंद्री के खिलाफ आर्मस एक्ट, आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 अवैध पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल, 32 बोर के 4 कारतूस, 315 बोर का एक कारतूस बरामद किया है। आरोपियों के घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है